अच्छी खबर : नोएडा एयरपोर्ट के पास और फिल्मी सितारों के बीच बसने का सपना होने जा रहा है हकीकत, जानिए कैसे
अच्छी खबर : नोएडा एयरपोर्ट के पास और फिल्मी सितारों के बीच बसने का सपना होने जा रहा है हकीकत, जानिए कैसे
Greater Noida News :
जो लोग नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और फिल्मी सितारों के बीच बसने का सपना अपनी आंखों में संजोय बैठे हैं। यह खबर उनके चेहरे पर मुस्कान बिखेर देगी। क्योंकि उनका यह सपना अब हकीकत बनने जा रहा है। दरअसल यमुना अथॉरिटी एक आवासीय प्लॉट स्कीम लेकर आ रही है। जो आपके सपनों को पंख लगा सकती है। तो हो जाइए तैयार इस आवासीय स्कीम में आवेदन करने को। स्कीम लाने को लेकर अथॉरिटी की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। यमुना अथॉरिटी 28 जुलाई 2023 को इस आवासीय प्लॉट की स्कीम को लांच करने जा रही है।
11 सौ प्लाट हैं स्कीम में, पति-पत्नी दोनों भर सकेंगे फॉर्म
प्राधिकरण सूत्रों के अनुसार इस आवासीय स्कीम में लगभग 11सौ प्लॉट और चार श्रेणी में शामिल हैं। जिसमें 120, 162, 200 और 300 वर्ग मीटर साइज के प्लॉट शामिल हैं। इस स्कीम के प्लॉट सेक्टर 16,17,18 और 20 में होंगे। वहीं दूसरी ओर यमुना प्राधिकरण की इस आवासीय स्कीम में पति-पत्नी दोनों ही आवेदन कर सकते हैं। और अगर दोनों का स्कीम में प्लाट निकल जाता है तो किसी एक को प्लाट सरेंडर करना होगा।
विवाद रहित हैं स्कीम के प्लाट
जिस जमीन पर यमुना प्राधिकरण इस आवासीय स्कीम को लेकर आ रही है। वह जमीन पूरी तरह से यमुना प्राधिकरण के कब्जे में है। मतलब इस जमीन पर किसी तरह का कोई विवाद नहीं है। आवासीय स्कीम के ड्रॉ के बाद प्लॉट का विकास कार्य शुरू हो जाएगा। इसके बाद पजेशन दे दिया जाएगा।
एकमुश्त देना होगा पूरा पैसा
स्कीम के ड्रॉ में सफल होने वाले आवेदकों को प्लॉट निकलने वाले के पूरा पैसा एकमुश्त यमुना प्राधिकरण में जमा कराना होगा। इसके लिए सफल आवेदक को 60 दिनों का समय दिया जाएगा और यदि इस अवधी में आवंटन धनराशि जमा नहीं कराई जाती है तो ऐसी दशा में आवंटन कैंसल कर दिया जाएगा। अथॉरिटी की बैकों से स्कीम के प्लॉटों के आवेदन करने के लिए आवेदन राशि का लोन करने की बात भी चल रही है।
Comments
Post a Comment