आज की सबसे खास खबर : जेवर एयरपोर्ट के पास बनेगी लिंकन यूनिवर्सिटी, इतने रुपए में बनेंगे बड़े डॉक्टर, एक क्लिक में पढ़ें पूरी डिटेल
आज की सबसे खास खबर : जेवर एयरपोर्ट के पास बनेगी लिंकन यूनिवर्सिटी, इतने रुपए में बनेंगे बड़े डॉक्टर, एक क्लिक में पढ़ें पूरी डिटेल
Greater Noida News :
भारत के सबसे बड़े हवाई अड्डे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास 100 एकड़ जमीन पर एजुकेशनल सिटी बसाई जाएगी। इसको लेकर लिंकन यूनिवर्सिटी ने यमुना विकास प्राधिकरण के साथ 2,000 करोड़ रुपए का पूंजी निवेश करने के लिए एमओयू साइन किया है। यह जानकारी लिंकन यूनिवर्सिटी के इंडिया चैप्टर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ.बी अब्दुल रफीक ने दी है।
सेक्टर-9 में जमीन अलॉट होगी
अब्दुल रफीक ने बताया कि यमुना प्राधिकरण की तरफ से लिंकन यूनिवर्सिटी के लिए सेक्टर-9 में जमीन अलॉट की जाएगी। जमीन अलॉट करने के तुरंत बाद यूनिवर्सिटी के निर्माण का कार्य भी शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि गौतमबुद्ध नगर समेत पूरे भारत के बच्चों को एमबीबीएस से लेकर तमाम तरीके की मेडिकल शिक्षा पाने के लिए चीन, यूक्रेन, रसिया, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका जैसे देशों में नहीं दौड़ना पड़ेगा।
45 लाख रुपए में होगी एमबीबीएस की पढ़ाई
उन्होंने बताया कि लिंकन यूनिवर्सिटी में कुल 45 लाख रुपए में एमबीबीएस की पढ़ाई होगी। जिसमें तमाम तरीके के कोर्स भी कराए जाएंगे। जिसके बाद यहां का बच्चा देश-विदेश में अपना नाम रोशन करेगा। एक बार एडमिशन होने के बाद बच्चे और उसके माता-पिता को इधर-उधर भागना नहीं पड़ेगा। एक ही छत के नीचे सभी सुविधा मिलेंगी। लिंकन यूनिवर्सिटी की विदेश में करीब 30 ब्रांच है।
एक मल्टीप्लेक्स हॉस्पिटल भी बनेगा
मिली जानकारी के मुताबिक लिंकन यूनिवर्सिटी के द्वारा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास 1,200 बेड्स का एक मल्टीप्लेक्स हॉस्पिटल भी बनाया जाएगा। हेल्थ के अलावा यूनिवर्सिटी में टेक्निकल कोर्स भी करवाए जाएंगे। एयरपोर्ट क्राफ्ट और कार्गो की पढ़ाई भी लिंकन यूनिवर्सिटी में होगी।
सेक्टर-22डी में खुला यमुना प्राधिकरण का नया दफ्तर
सेक्टर का इंटरनल विकास करने के लिए अथाॅरिटी ने अपना साईट दफ्तर सेक्टर-22डी में खोल दिया है। इस दफ्तर में प्राॅजेक्ट विभाग में तीन डिवीजन के प्रभारी समेत तमाम स्टाफ काम करने लगा है। बिजली विभाग की भी एक डिवीजन सेक्टर-22डी में बनाया गया है। प्राॅजेक्ट विभाग की तीन डिवीजन और बिजली विभाग का दफ्तर खुलने से यमुना अथाॅरिटी एरिया में आवासीय सेक्टर-18, 20, 22डी, 22सी, इंडस्ट्री सेक्टर-32 और 33 के विकास में तेजी आएगी
NOIDA AIRPORT: OVER 55,000 SQ METRE LAND ALLOTMENT APPROVED TO HOUSE CISF
Allotment of over 55,000 sq metres of land along the Yamuna Expressway has been approved for housing the Central Industrial Security Force (CISF) personnel who will be tasked with the security of the upcoming Noida International Airport, according to an official statement. The decision, among others, was approved by the Yamuna Expressway Industrial Development Authority (YEIDA) during its 76th board meeting on Monday.
GLOBAL INVESTOR’S SUMMIT, SKD PROPERTIES & CONSTRUCTIONS के साथ यमुना एक्सप्रेसवे में करें इनवेस्ट !
ARE YOU THINKING ABOUT INVESTING IN PROPERTY ON YAMUNA EXPRESSWAY?
Tags:
Comments
Post a Comment