Noida International Airport : दिसंबर 2023 तक नागर विमानन निदेशालय को सौंपा जाएगा रनवे, तय समय से पहले उड़ेंगे हवाई जहाज
Noida International Airport : दिसंबर 2023 तक नागर विमानन निदेशालय को सौंपा जाएगा रनवे, तय समय से पहले उड़ेंगे हवाई जहाज
Greater Noida News :
जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम काफी तेजी के साथ चल रहा है। मिली रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक करीब 65% काम हो चुका है। जिस पर 2,700 करोड़ रुपए की लागत आई है। बताया जा रहा है कि अब दिसंबर 2023 तक पहला रनवे बनाकर नागर विमानन निदेशालय (DGCA) को सौंप दिया जाएगा। यह जानकारी यमुना नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (NIAL) के सीईओ डॉ.अरूणवीर सिंह ने दी है।
तय समय से पहले उड़ेंगी उड़ान
सीईओ डॉ.अरूणवीर सिंह ने बताया कि नोएडा एयरपोर्ट का काम काफी तेजी के साथ चल रहा है। कंक्रीट की दो परतें 30 सितंबर तक डल जाएगी। दिसंबर तक एयर ट्रेफिक कंट्रोल टावर का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा और रनवे को नागर विमानन निदेशालय को सौंप दिया जाएगा। प्रयास किया जा रहा है कि तय समय से पहले यानी कि मार्च 2024 तक हवाई जहाज नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ने लगेंगे। जेवर एयरपोर्ट निर्माण के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई अधिकारियों को लगाया हुआ है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ ड्रीम प्रोजेक्ट है। यह देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है। जिसको 4 चरणों में बनाया जा रहा है।
पहले चरण में खर्च होंगे 4,587 करोड़ रुपए
पहले चरण में नोएडा एयरपोर्ट के निर्माण कार्य में 4,587 करोड़ रुपए खर्च होने है, लेकिन अभी तक 1,682 करोड़ रुपए का काम पूरा हो गया है। इसके अलावा 1,716 किलोमीटर की बॉउंड्री पूरी हो चुकी है। इसके अलावा 7,150 वृक्ष (पेड़) प्राॅजेक्ट में आ रहे है, लेकिन इनमें से अभी तक 750 पेड़ों को दूसरे जगह लगा दिया गया है। बाकी पेडों को बचाकर काम किया जा रहा है। रनवे और टर्मिनल बिल्डिंग में आ रहे पेड़ों को दूसरी जगह लगाया जा रहा है।
हर सेकंड 21 लीटर पानी का इस्तेमाल हो रहा
मजेदार बात यह है कि इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण में एक भी बूद पानी जमीन नहीं निकाला गया है और हर सेकंड 21 लीटर पानी का इस्तेमाल किया जा रहा है। एयरपोर्ट के नजदीक से बह रही दयानतपुर माइनर से पानी इस्तेमाल किया जा है। अब जल्द ही नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को रोड, रेल और मेटो नेटवर्क से जोड़ने का काम शुरू होने जा रहा है। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे को यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए इंटरचेंज का निर्माण शुरू होगा। हवाई अड्डे के उत्तर और पूर्व में सड़कों का निर्माण किया जाना है।
दुबई से आ रहे हैं फायर टेंडर
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने एक और मुकाम हासिल किया है। एयरपोर्ट सिक्योरिटी के लिए दुनिया का सबसे बेहतरीन फायर फाइटिंग सिस्टम यहां उपलब्ध करवाया जाएगा। जेवर के लिए फायर टेंडर का उत्पादन शुरू हो गया है। यह काम नेशनल फायर फाइटिंग मेन्युफेक्चरिंग कंपनी के दुबई प्लांट में हो रहा है। एनआईए के लिए अलग असेंबली लाइन पर इन फायर टेंडर का निर्माण करवाया जा रहा है।
Comments
Post a Comment