Greater Noida News : कागज फ्री होगी यमुना अथॉरिटी, 60 करोड़ रुपए खर्च होंगे
Greater Noida News : कागज फ्री होगी यमुना अथॉरिटी, 60 करोड़ रुपए खर्च होंगे
skd properties & constructions | यमुना प्राधिकरण
Greater Noida News :
यमुना प्राधिकरण ईआरपी सिस्टम लागू करेगा। इसके लिए कंपनी का चयन करने के लिए शनिवार को आरएफपी निकाला जाएगा। इस काम में करीब 60 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके लागू होने से काम में पारदर्शिता आएगी और अफसरों की जवाबदेही भी बढ़ जाएगी।
फाइल मैनेजमेंट सिस्टम होगा लागू, ऑनलाइन कर सकेंगे चेक
यमुना प्राधिकरण अपने यहां ईआरपी साल्यूशन लागू करेगा। ईआरपी के जरिए आवंटी और किसान दोनों को फायदा मिलेगा। ऑनलाइन भुगतान में भी सहूलियत मिलेगी। अभी अगर आप यमुना प्राधिकरण को किसी तरह का भुगतान करते हैं तो आपको चालान की कॉपी जमा करनी होती है तभी वह अपडेट हो पाता है। यह सिस्टम लागू होने से यह दिक्कत खत्म हो जाएगी। इसमें डाक मैनेजमेंट सिस्टम भी लागू होगा। ईआरपी के जरिये फाइल मैनेजमेंट सिस्टम लागू होगा। कौन सी फाइल किस अधिकारी के पास कब से लंबित पड़ी है, यह भी ऑनलाइन देखा जा सकेगा। साइट पर होने वाले काम को भी इस सॉफ्टवेयर के लिए देख सकेंगे। काम कितना हुआ है, कितना नहीं हुआ है, आगे कितना होगा, यह भी दिख जाएगा।
कंपनी की तलाश शुरू, 21 दिन में दें आवेदन:
संपत्ति ट्रांसफर, नक्शा पास कराना और कंपलीशन सर्टिफिकेट लेना आदि काम ऑनलाइन हो सकेंगे। इसके लिए कंपनी की तलाश शुरू कर दी गई है। शनिवार को आरएफपी के जरिये कंपनी आवेदन कर सकती हैं। 21 दिन तक इसमें इच्छुक कंपनियां आवेदन कर सकेंगी। प्रीबिड मीटिंग भी रखी जाएगी, ताकि कंपनी अपने सवाल पूछ सके। यमुना प्राधिकरण की योजना है कि इससे चयनित कंपनी को 30 साल का काम एक साथ दिया जाए।
Comments
Post a Comment