दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा जेवर एयरपोर्ट, काम भी हुआ शुरू, ये होंगे 4 बड़े फायदे
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा जेवर एयरपोर्ट, काम भी हुआ शुरू, ये होंगे 4 बड़े फायदे
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे हरियाणा के बल्लभगढ़ से गुजर रहा है। बल्लभगढ़ से जेवर एयरपोर्ट की दूरी करीब 31 किलोमीटर है। इसका नया लिंक रोड बनाकर जेवर एयरपोर्ट दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से जुड़ जाएगा।
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi-Mumbai Expressway) को जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) से जोड़ने का काम शुरू हो गया है। इसके बनने से जेवर एयरपोर्ट और आईजीआई एयरपोर्ट आपस में जुड़ जाएगा। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे हरियाणा के बल्लभगढ़ से गुजर रहा है। बल्लभगढ़ से जेवर एयरपोर्ट की दूरी करीब 31 किलोमीटर है। इसका नया लिंक रोड बनाकर जेवर एयरपोर्ट दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से जुड़ जाएगा। इसमें से 8.5 किलोमीटर का हिस्सा उत्तर प्रदेश में आता है। बाकी हिस्सा हरियाणा के अधीन है। इस 8.5 किलोमीटर के लिए 66.73 हेक्टेयर जमीन खरीदी गई है। यह जमीन छह गांव में आती है। इसको खरीदने में 260 करोड़ खर्च हुए हैं।
डीएम ने करवाई शुरुआत :
गुरुवार को डीएम मनीष वर्मा ने लिंक रोड का ग्राम दयानतपुर में शुभारंभ किया। डीएम ने कहा कि यह लिंक रोड जेवर क्षेत्र में बनाए जा रहे एयरपोर्ट, बल्लभगढ़ नेशनल हाईवे, आईजीआई तथा दिल्ली मुंबई कॉरिडोर को जोड़ेगा।
ये लाभ होंगे
- इस लिंक रोड से जेवर से दिल्ली एयरपोर्ट तक पहुंचने में पहले से समय कम लगेगा।
- हरियाणा के इलाकों में पहुंचने के लिए एक और बेहतर विकल्प लोगों को मिलेगा।
- नया लिंक रोड जेवर क्षेत्र के विकास के मार्ग को और प्रशस्त करेगा।
- यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में विकसित हो रहे औद्योगिक सेक्टर को फायदा मिलेगा।
यह काम भी कराएगा एनएचएआई
एयरपोर्ट बाउंड्री तक लिंक रोड बनेगी :
इंटरचेंज से एयरपोर्ट की बाउंड्री तक जोड़ने के लिए 700 मीटर नई सड़क बनानी होगी। यह लिंक रोड एलिवेटेड होगी। इसके लिए 4.42 एकड़ जमीन की जरूरत पड़ेगी। इस पर 25 करोड़ रुपये खर्च होंगे। सड़क के निर्माण पर करीब 50 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
Comments
Post a Comment