खास खबर : जेवर एयरपोर्ट के पास किसी बिजनेसमैन को नहीं होगी दिक्कत, सीईओ डॉ.अरूणवीर सिंह ने बनाई स्पेशल-5 टीम

 खास खबर : जेवर एयरपोर्ट के पास किसी बिजनेसमैन को नहीं होगी दिक्कत, सीईओ डॉ.अरूणवीर सिंह ने बनाई स्पेशल-5 टीम 



Welcome to SKD Properties & Constructions, your ultimate solution for all your property needs in the prime location of Yamuna Expressway. Our company has proudly served clients since 2011, offering unparalleled expertise and exceptional customer service.

Yamuna City :

यमुना अथाॅरिटी के सीईओ डाॅ.अरूणवीर सिंह ने अधिकारियों के साथ इंडस्ट्रियल सेक्टर-32 और सेक्टर-33 का भ्रमण किया। उद्यमियों ने सीईओ को प्लाॅट पर कब्जा प्राप्त होने के बाद अन्य समस्याओं के बारे में बताया है। इस दौरान सीईओ ने कहा कि सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

ARE YOU Looking PLOT IN YAMUNA EXPRESSWAY
PLOT SIZE 4000,300,500 SQM SECTOR -20& SECTOR-18
REGISTERED PLOT & UN-REGISTERED PLOT
CONTACT NOW
Er Pawan Mishra

9873734501, 9599700501

किस अफसर को कहां की जिम्मेदारी मिली

यमुना अथॉरिटी के 5 अधिकारी अब 7 दिन में एक बार सेक्टरों का दौरा करेंगे। सीईओ ने जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है, उनमें एसीईओ भी शामिल है। एसीईओ को सेक्टर-28 की जिम्मेदारी सौपी गई है। इनके अलावा तीन ओएसडी, एक डिप्टी कलेक्टर को सेक्टर-32, सेक्टर-33, सेक्टर-22डी, सेक्टर-18 और सेक्टर-20 में डयूटी लगाई है।



ये अफसर भी मौके पर मौजूद रहेंगे

यमुना अथाॅरिटी के सीईओ ने बताया कि यह सभी 5 अधिकारी सप्ताह में कम से कम एक बार निर्धारित सेक्टरों का भौतिक भ्रमण मौके पर जाकर करेंगे। यह अधिकारी प्राॅजेक्ट और बिजली विभाग की ओर से कराए जा रहे विकास कार्याे का भौतिक प्रगति की आख्या उपलब्ध कराएंगे। इस दौरान बिजली विभाग, प्राॅजेक्ट विभाग समेत अन्य विभागों के प्रबंधक अपनी टीम के साथ संबंधित तहसीलदार और नायब तहसीलदार भी उपस्थित रहेंगे।

sale plot in yamuna expressway 
sector-18
300 sqm plot 
plot.no 2c/292
very close to park 
corner plot

जेवर एयरपोर्ट के पास बनेगी लिंकन यूनिवर्सिटी, इतने रुपए में बनेंगे बड़े डॉक्टर, एक क्लिक में पढ़ें पूरी डिटेल

भारत के सबसे बड़े हवाई अड्डे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास 100 एकड़ जमीन । पर एजुकेशनल सिटी बसाई जाएगी। इसको लेकर लिंकन यूनिवर्सिटी ने यमुना । विकास प्राधिकरण के साथ 2,000 करोड़ रुपए का पूंजी निवेश करने के लिए एमओयू साइन किया है। यह जानकारी लिंकन यूनिवर्सिटी के इंडिया चैप्टर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ.बी अब्दुल रफीक ने दी है।



TAGS:




Comments