खुशखबरी! 2 नए शहरों का गिफ्ट... न्यू नोएडा और न्यू ग्रेनो का 3 महीने में शुरू होगा काम, जानें क्या होगा खास

  खुशखबरी! 2 नए शहरों का गिफ्ट... न्यू नोएडा और न्यू ग्रेनो का 3 महीने में शुरू होगा काम, जानें क्या होगा खास




New Noida नोएडा और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी को इन नए शहरों के लिए 1-1 हजार करोड़ रुपये के बजट की मंजूरी बोर्ड से मिल गई है। इसके साथ ही और भी बजट नए शहरों के लिए अथॉरिटी को जुटाना होगा। अथॉरिटी स्तर से शासन से भी दोनों शहरों की शुरुआत को बजट मांगा गया है।

ARE YOU Looking PLOT IN YAMUNA EXPRESSWAY
PLOT SIZE 4000,300,500 SQM SECTOR -20& SECTOR-18
REGISTERED PLOT & UN-REGISTERED PLOT
CONTACT NOW
Er Pawan Mishra

9873734501, 9599700501





नोएडा: नोएडा और ग्रेनो अथॉरिटी अगले 3 महीने में न्यू नोएडा और न्यू ग्रेटर नोएडा को बसाने की दिशा में काम शुरू कर देंगी। इन 3 महीनों में दोनों नए शहरों के मास्टरप्लान को फाइनल किया जाएगा। इसके बाद दोनों नए शहरों की शुरुआत के लिए अथॉरिटी कुछ जमीन खरीदेंगी। इसके बाद आगे का फाइनैंशल मॉडल तय होगा। अब आगे की तैयारी दोनों अथॉरिटी के प्लानिंग विभाग को करनी है।




दोनों ही अथॉरिटी की इन नए शहरों की तैयारियों की जानकारी सीईओ रितु माहेश्वरी ने दी। सीईओ ने कहा कि इसके लिए अगले 3 महीने का लक्ष्य तय कर लिया गया है। न्यू नोएडा का मास्टरप्लान स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर तैयार कर रहा है। फाइनल रिपोर्ट आनी बाकी है। वहीं, न्यू ग्रेटर नोएडा के लिए भी 28 हजार हेक्टेयर जमीन पर मास्टर प्लान फाइनल करवाया जा चुका है।



दोनों ही जगहों का नोटिफिकेशन भी शासन स्तर से जारी हो चुका है। अब यहां पर काम करवाया जाना जरूरी है नहीं तो अतिक्रमण भी तेजी से बढ़ रहा है। सीईओ ने यह भी बताया कि दोनों ही जगहों के लिए अथॉरिटी के अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।



नोएडा ग्रेनो में नहीं बची जमीन


तेजी से औद्योगिक विकास और बसावट के चलते नोएडा और ग्रेटर नोएडा में खाली जमीन का संकट आ गया है। ग्रेटर नोएडा में तो जमीन है भी। लेकिन नोएडा में जमीन सीमित ही बची है। आने वाले एक दो साल में दोनों ही अथॉरिटी एरिया में इसी तेजी से विकास होने पर जमीन का संकट खड़ा होना तय है। इसको देखते हुए दोनों अथॉरिटी को आगे कामकाज के लिए नए शहरों का विकास शुरू करवाना है। नए शहरों में जमीन की कीमतें भी नोएडा और ग्रेटर नोएडा से कम होंगी।




न्यू नोएडा- दादरी से लेकर खुर्जा के बीच 87 गांव की जमीन पर दादरी-नोएडा- गाजियाबाद इनवेस्टमेंट रीजन बसाया जाना है। इसे न्यू नोएडा का नाम दिया गया है। इस इनवेस्टमेंट रीजन को बसाने की जिम्मेदारी भी शासन ने नोएडा अथॉरिटी को दी है। अथॉरिटी ने यहां का मास्टर प्लान तैयार करने के लिए स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर दिल्ली का चयन किया है, जो मास्टर प्लान-2041 का ड्रॉफ्ट तैयार कर रहा है। बहुत सी बातें प्लानिंग में सामने भी आ चुकी हैं।


न्यू ग्रेटर नोएडा-
ये ग्रेटर नोएडा फेज-2 की प्लानिंग है। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी अपने स्तर पर इसकी प्लानिंग करवा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक ग्रेनो फेज-2 के लिए एक निजी एजेंसी आरईपीएल से मास्टर प्लान का ड्रॉफ्ट अथॉरिटी बनवा रही है। इसमें गौतमबुद्ध नगर के साथ ही हापुड़, बुलंदशहर और गाजियाबाद के कुल 150 गांव शामिल किए गए हैं। यह एरिया 28 हजार हेक्टेयर है।
ARE YOU Looking PLOT IN YAMUNA EXPRESSWAY
PLOT SIZE 4000,300,500 SQM SECTOR -20& SECTOR-18
REGISTERED PLOT & UN-REGISTERED PLOT
CONTACT NOW
Er Pawan Mishra

9873734501, 9599700501



जेवर एयरपोर्ट के पास बनेगी लिंकन यूनिवर्सिटी, इतने रुपए में बनेंगे बड़े डॉक्टर, एक क्लिक में पढ़ें पूरी डिटेल

भारत के सबसे बड़े हवाई अड्डे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास 100 एकड़ जमीन । पर एजुकेशनल सिटी बसाई जाएगी। इसको लेकर लिंकन यूनिवर्सिटी ने यमुना । विकास प्राधिकरण के साथ 2,000 करोड़ रुपए का पूंजी निवेश करने के लिए एमओयू साइन किया है। यह जानकारी लिंकन यूनिवर्सिटी के इंडिया चैप्टर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ.बी अब्दुल रफीक ने दी है।



TAGS:


Comments